
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। आईजीआरएस की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी कुदरहा अखिलेश उपाध्याय ।।
कुदरहा – बस्ती।। जहां एक तरफ मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा लगातार निर्देश दिया जा रहा कि Iआईजीआरएस की शिकायतों की स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व सन्तोषजनक रिपोर्ट प्रेषित करें जिम्मेदार अधिकारी। वही दूसरी तरफ प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी अखिलेश उपाध्याय द्वारा मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के आदेश दिखाया जा रहा ठेंगा।
ग्राम पंचायत माझा कला में शिकायत कर्ता को बिना सूचना दिए भ्रष्टाचार की जांच कर फर्जी रिपोर्ट लगा रहे प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी अखिलेश उपाध्याय। ग्राम पंचायत माझा में प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बिना शिकायत कर्ता को सूचना दिये हुए भ्रष्टाचार की जांच कर फर्जी रिपोर्ट प्रेषित करना बना जांच का विषय। ग्राम पंचायत माझा कला में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की फर्जी जांच कर IGRS पर फर्जी रिपोर्ट प्रेषित करने पर प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी पर ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा गंभीर आरोप। फर्जी रिपोर्ट के खिलाफ शिकायत कर्ता राम चन्द्र राजभर ने IGRS पर शिकायत कर पुनः जांच टीम गठित कर जांच कराने की किया मांग। विकास कार्यों में फर्जी जांच कर फर्जी रिपोर्ट प्रेषित करने पर प्रभारी ADO समाज कल्याण अधिकारी अखिलेश उपाध्याय पर हो कड़ी कार्यवाही – राम चन्द्र राजभर शिकायत कर्ता
यदि पुनः जांच अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार मामले में जांच कर निष्पक्ष रूप से नही की गई कोई कार्यवाही तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए होंगे बाध्य – राम चन्द्र राजभर शिकायत कर्ता
बस्ती जिले के विकासखंड कुदरहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत माझा कला में विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर हुए सरकारी धन की लूट से जुड़ा मामला ।