A2Z सभी खबर सभी जिले की

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ, शिव लिंग स्थापना पूजन

पश्चिम चंपारण । जिले के भितहा थाना क्षेत्र के छोटकी रुपही गांव में नव निर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापना पूजन के उपलक्ष्य में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में 501कुंवारी कन्याओ ने चारगांव के बररिया से गंगा जल भर पैदल यात्रा करते हुए नवनिर्मित शिव मंदिर मंदिर पहुंची साथ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जो पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान भक्तों ने भक्ति गीत गाए और पूरे गांव में उत्साह का माहौल बना रहा। कलश यात्रा के देख रेख के लिए साथ स्थानीय थाने के थाना प्रभारी राकेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ मुस्तैदी के चल रहे थे। इस अवसर पर स्थानीय पुजारियों में 108श्री मंगनी दस उर्फ महेश दस, श्यामा चौबे आचार्य,विशेष पूजा-अर्चना की और शिवलिंग की स्थापना की विधि संपन्न की। कलश यात्रा कार्यक्रम में रामसूरत पांडे, मारकंडे पांडे, रंभू कुशवाहा, बटेश्वर शर्मा, विनोद कुशवाहा, हिटलर कुशवाहा,भोला कुशवाहा, डा.दुर्गेश शर्मा, पिंटू कुशवाहा, बद्रीनाथ शर्म,लालमोहन दास, मंजीत शर्मा आदि गांव क्षेत्र के भक्त और श्रद्धालु महिलाए कलश यात्रा में मौजूद थे ।

Back to top button
error: Content is protected !!