गोड्डा : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में स्थानीय गाँधी मैदान में आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जामताड़ा ने गढ़वा को 90 रन से पराजित किया। वहीं जामताड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुआ 32 ओवर 2 गेंद में 173 रन पर ऑल आउट हो गई। मुकेश कुमार ने 69 रन एवं ह्रितिक अनंत ने 34 रन की पारी खेली। गढ़वा की ओर से रंजन एवं मोहित ने 3-3 विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी में गढ़वा की टीम सिर्फ 21 ओवर 2 गेंद में 83 रन पर ऑल आउट हो गई। जहां हर्ष सिंह ने सर्वाधिक 23 रन की पारी खेली। जामताड़ा की ओर से मुकेश कुमार ने 4 विकेट तथा आदित्य सिंह एवं ह्रितिक ने 3-3 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जामताड़ा के मुकेश कुमार को
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते समीर दूबे
ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के निदेशक समीर दुबे के द्वारा ट्रॉफी एवं 5000 की नकद राशि प्रदान की गई। वहीं क्रिकेट संघ द्वारा बताया गया कि कल का मुकाबला गुमला बनाम गढ़वा के बीच खेला जायेगा। इस अवसर पर पर्यवेक्षक काजल दास, अंपायर उमेश पाठक, इफ्तेखार शेख स्कोरर दीपक कुमार के अलावा क्रिकेट संघ के संयोजक संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, इंतेखाब आलम, मुकेश मंडल, अवधेश कुमार, सनम कुमार, विजय कुमार, प्रभु, अंजन, राहुल, कन्हैया, संजीव सहित अन्य उपस्थित थे।