झालसा ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित
झारखंड, गोड्डा । झालसा की ओर से संचालित 90 दिवसीय इंटेंशिव लीगल लिटरेशी एवं लीगल अवेयरनेश प्रोग्राम के तहत पिछले 27 जनवरी 25 को विभिन्न लीगल लिटरेशी क्लब में निबंध, चित्रकला एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा. प्रदीप कुमार ने झालसा से प्राप्त प्रमाण पत्र का वितरण किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में पेंटिंग के लिए पोड़ैयाहाट केजीबीभी की नगमा परवीन ने प्रथम, सुंदरपहाड़ी केजीबीभी के सबीना हेम्ब्रम ने द्वितीय एवं एनएससीबीएभी के सुरेन्द्र कुमार गिरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेखन प्रतियोगिता में जेबीएभी बसंतराय की जूली कुमारी ने प्रथम, केजीबीभी पथरगामा की सीमा कुमारी ने द्वितीय एवं केजीबीभी महागामा की कहकशा परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के दौर में केजीबीभी पोड़ैयाहाट की निक्की कुमारी ने प्रथम, केजीबीभी महागामा की अंजली कुमारी ने द्वितीय एवं एनएससीबीएभी के सोनू ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा. प्रदीप कुमार ने कहा कि झालसा की ओर से आयोजित इंटेंशिव जागरुकता व विधिक साक्षरता अभियान के तहत विभिन्न् विद्यालयों में गठित लीगल लिटरेशी क्लब की छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन झालसा की ओर से किया गया है। इसी के आलोक में झालसा द्वारा प्राप्त प्रमाणपत्र प्रतिभागियों के बीच वितरित किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।
छात्रा को प्रमाण पत्र देते डालसा सचिव डॉ प्रदीप कुमार