
जिला अयोध्या
आभूषण की दुकान में नकब बाजी कर लाखों की चोरी
अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्ती चौरा अंतर्गत पूरे कांटा चौराहे पर आभूषण की दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी हो गई। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। रौनाही थाने पर दी गई तहरीर में आंचल सोनी पुत्री स्वामी शरण सोनी निवासी पूरे कोरत कांटा ने कहा है कि उसकी कांटा बाजार में दुकान है। जिसमें मोबाइल व सोना चांदी के आभूषण बेचने का काम।करती है। बीते रविवार की शाम सात बजे दुकान बंद कर वह घर चली गई। इसके बाद सोमवार को सुबह जब दुकान की सफाई करने के लिए अपने लड़के को भेजा। तो बेटे ने दुकान खोला। तो देखा कि चोर दुकान के पीछे की दिवाल के नीचे से दीवार की सतह खोदकर अंदर घुसे और कीमती 40-42 मोबाईल, एयर बैग,चार्जिग, केबिल, पावर बैक एवं आर्टिफिशियल ज्वैलरी व पुराना चांदी का पायल, गल्ले में रखे नगदी करीब चार हजार रुपए चोरों ने पार कर दिया। चोरी गए सामनों की कीमत छः लाख बताई जा रही है।