fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनमौसमराजनीतिराम मंदिर अयोध्यारामगढ़लाइफस्टाइलविदेशसरायकेला

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह

रांची:श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह के शुभअवसर पर लालपुर चौक स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर प्रांगण में भजन संध्या एवं महाआरती का भव्य रूप से आयोजन हार्मोनी इवेंट एंड स्कूल ऑफ म्यूजिक की ओर से किया गया।

रांची:श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह के शुभअवसर पर लालपुर चौक स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर प्रांगण में भजन संध्या एवं महाआरती का भव्य रूप से आयोजन हार्मोनी इवेंट एंड स्कूल ऑफ म्यूजिक की ओर से किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के पुजारी राजेश्वर पांडे जी द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया।भजन संध्या वीणाश्री,बंटी कुमार,आकाश कुमार,रीना रोहिणी,सरोज कुमार आदि आदि कलाकारों द्वारा पेश किया गया।इस महोत्सव में रांची के लोकप्रिय सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री माननीय संजय सेठ, छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकिशोर

शर्मा,संरक्षक राजेश केडिया,भगवा नारी सेना के अध्यक्ष पिया बर्मन,विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश,ए.एस.एस.पी.एल.ग्रुप ऑफ कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रोहित कुमार,समाजसेवी निरंजन शर्मा,अरूण सुल्तानिया,नरेश पोंगा,हेमंत सिंह,वीणाश्री आदि विशेषरूप से शामिल हुए।महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम की समापन हुई ….शिव किशोर शर्मा,Mob,6207862869

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!