प्रयागराज की पावन भूमि मे आज 13जनवरी 2025 सोमवार से महाकुंभ मेले का शुभारंभ हो गया है। पौष मास की पूर्णिमा पर आज पहला शाही स्नान है। इस मेले मे इस बार लगभग एक करोड़ श्रद्धालु भकतगणों के पहुंचने का अनुमान है। महाकुंभ 144 वर्षों मे दुर्लभ खगोलिय संयोग हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकुंभ मेले पहुंचने वाले भक्तों पर बीस क्विंटल फूलों की वर्षा की जायेगी। महाकुंभ मे देश ही नही अपितु विदेश से भी बड़ी तादाद मे भक्तगण पहुंच रहे है। महाकुंभ मेले मे आज से ही श्रद्धालुगण 45 दिनों का कल्पवास भी शुरू करेंगे।
2,501 Less than a minute