
रांची,13 जनवरी 2025 को लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322 ए द्वारा आयोजित गैट कॉन्क्लेव का आयोजन होटल विवांता जमशेदपुर में संपन्न हुआ जिसमें गैट एरिया लीडर लायन सुरेश बागला ने मुख्य अतिथि के रूप में जिला 322 ए के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा लायन इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी संस्था है जो समाज के अंतिम पायदान में रहने वाले लोगों तक पहुंचकर सेवा कार्य करती है साथ ही लायंस के नियमों एवं अपने अनुभव को विस्तार पूर्वक उपस्थित सभी लोगों के बीच साझा किया।लायन के सदस्यों की संख्या को कैसे बढ़ाया जाए इस पर विशेष रूप से प्रकाश डाला ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सेवा कार्य किया जा सके|
इस कार्यक्रम में जिला से आए अन्य क्लब के सदस्यों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित जिलापाल लायन सीमा बाजपेई,द्वितीय जिलापाल लायन शुभ्रा मजूमदार,पूर्व जिला पाल लायन माधव लखोटिया,लायन राहुल वर्मा, लायन आनंद चौधरी,लायन कंचन सिंह,लायन राजीव रंजन, लायन राजीव लोचन एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्यों सहित लायंस क्लब रांची हरि ग्रेटर के अध्यक्ष लायन राजेश केडिया भी अपनी टीम सचिव लायन अमित मिश्रा, कोषाध्यक्ष ,लायन अंकित सर्राफ, क्लब के प्रशासक सह रीजन चेयरपर्सन रीजन 2 जिला 322 ए के लायन प्रेमशंकर मिश्रा, क्लब के मेंटर लायन सुजीत कुमार, जोन चेयर पर्सन लायन गणेश प्रसाद ,लायन साकेत अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी लायन शिव किशोर शर्मा के साथ उपस्थित थे। मौके पर हरि कनक ग्रेटर के सभी सदस्यों ने उनके विचारों को सुना एवं आगे अमल करने पर सहमति बनाई। लायन राजेश केडिया ,हेल्पलाइन:6207862869