![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/11/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif)
नागपुर-: उच्च माध्यमिक प्रमाण पत्र कक्षा 12वीं की परीक्षा वर्ष 2025 फरवरी मार्च मे होने वाली है। इसके लिए प्रवेश पत्र छात्रों को 10 जनवरी 2025 से माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के बेवसाइट पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उच्च माध्यमिक शाला कनिष्ठ महाविद्यालय ने इस प्रवेश पत्र को बेवसाइट पर डाउनलोड करते हुए इसके प्रिन्ट आउट छात्रों को निशुल्क उपलब्ध कराए जाने के लिए मंडल को निर्देश दिए गए हैं। कक्षा 12वीं प्रवेश पत्र से संबंधित परिपत्रक गुरूवार 9जनवरी 2025को बोर्ड के सचिव के द्वारा घोषित किया गया। यह प्रवेश पत्र www.mahasscboard•inपर शुक्रवार 10जनवरी2025 से छात्र डाउनलोड कर सकते हैं। महाविद्यालयों को यह प्रवेश पत्र छात्रों को उपलब्ध करवाना होगा। तकनीकि परेशानी आने पर स्कूल या कनिष्ठ महाविद्यालय विभागीय मंडल से संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश पत्र पर मुख्याध्यापक प्राचार्य की मुहर के साथ हस्ताक्षर करवाया जाना चाहिए। इसी प्रवेश पत्र के आधार पर अतिरिक्त सीट नंबर एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे।