
इंदौर में सरकार द्वारा जनता को मिलने वाले राशन की कालाबाजारी जोरो पर हे कलेक्टर साहब के निर्देश के बाद खाद्य विभाग के अफसर कारवाही तो कर रहे हे पर इससे पीडीएस के चावल की कालाबाजारी करने वाले को कोई फरक नहीं पड़ता दिख रहा।।
ऐसा ही एक मामला मांगलिया स्थित एक व्यापारी के यहां का सामने आया हे जिसको लोग अजय उर्फ (कबाड़ी) के नाम से जानते हे अजय दिन दहाड़े राशन का माल कंट्रोल से लाने वाले लोगों से 18 से 20 रुपए किलो में खरीदता हे और उसके बाद उसी माल को रात के अंधेरे में 12.30 से 2.00 बजे के बीच बड़े बड़े ट्रक के माध्यम से शहर और प्रदेश के बाहर फैक्ट्रीयो में भेजता है।।इसमें और भी लोग शामिल हे जो माल कहा भेजना हे कितने में भेजना हे इसकी दलाली का काम करते हे।।
पुलिस की आंखों के सामने निकलता हे चावल।।
कल जब अजय उर्फ कबाड़ी की दुकान से *एक ट्रक लोड हो रहा था जिसका नंबर MH 18 BA 1388 है* तभी *वंदे भारत लाइव टीवी के पत्रकार* वहां पहुंचे और ट्रक ड्राइवर से पूछा माल किसका हे और कहा जा रहा हे तो उसने बताया ट्रक धार का हे और अजय के यहां से चावल लेकर गुजरात जाएगा इसका तोल भी मांगलिया स्थित (सांची तोल कांटा) पर हुआ हे जब अजय से इसके बारे पूछा गया तो उसने पत्रकारों को धमकाते हुए पुलिस के 2 जवान बुलाए और पत्रकारों को धमकाया और उनके फोन से वीडियो भी डिलीट करवाए और बोला कि आप इन्हें ब्लैकमेल कर रहे हो,जब पत्रकारों द्वारा पुलिस को बोला गया इसमें पीडीएस का चावल हे और इस ट्रक को आप चौकी पर खड़ा कर लीजिए तो उन्होंने बोला ये हमारा काम नहीं है और पत्रकारों को धमकाने लगे और बोला गया तुम यहां से जाओ जबकि पत्रकारों द्वारा उन्हें बताया गया कि हमारे द्वारा व्हाट्सएप पर खाद्य विभाग के अफसरों को सूचना करदी हे पर रात होने के वो नहीं आ पाएंगे आप ट्रक को चौकी पर खड़ा कर लीजिए इसमें करीब 20 टन पीडीएस का चावल हे पर उन्होंने एक न सुनी और व्यापारी का पक्ष लेते हुए उसका साथ दिया।।
चावल माफिया ने फोन कर पत्रकारों को धमकाया
चावल माफिया अजय द्वारा पत्रकारों को धमकी देते हुए बोला गया कि कल आपको टीआई साहब ने बुलाया हे तो पत्रकारों द्वारा उनसे बोला गया कि हमें जब थाने से फोन आएगा तो हम खुद आजाएंगे तो उसने एक व्यापारी का नाम लेते हुए बोला की उसके चक्कर में पढ़ोगे गए बहुत बुरे फंसोगे और धमकाने लगा।।
- सांवेर थाने का नंबर बंद।।
पत्रकारों द्वारा सबसे पहले थाना लसुड़िया पर फोन कर तो पता चला जिस जगह ट्रक खड़ा हे वो शिप्रा थाने की मांगलिया चौकी में आता हे जो नंबर इंटरनेट पर शिप्रा थाने का था उसपर जब फोन करा गया तो वह नंबर बंद आया जब एक पत्रकार मांगलिया चौकी पर जाने लगा उससे पहले ही 2 पुलिस के जवानों को चावल माफिया अजय ने फोन करके बुला लिया और पत्रकारों को धमका कर ट्रक को पार करवा दिया।।