fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुरादाबाद में GMD रोड पर अतिक्रमणतोड़ने पहुंचा निगमः 2 दिन पहले दुकानदारों ने विरोध में बंद रखा था बाजार;कहा-उत्पीड़न कर रहा निगम

मुरादाबाद में जीएमडी रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगमकी टीम।

मुरादाबाद में नगर निगम की टीम जीएमडी रोड परअतिक्रमण तोड़ने पहुंची है। निगम के दस्ते को यहांव्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। दोदिन पहले ययहां व्यापारियों ने नगर निगम के अभियान केखिलाफ बाजार बंद करके प्रदर्शन किया था। उस समयनगर निगम ने इस एरिया में फिर से नापजोख कराने कीबात कही थी।

सोमवार को 11:30 बजे नगर निगम की टीम बुलडोजरलेकर इस इलाके में दुकानों के आगे का अतिक्रमणतोड़ने के लिए पहुंची है। जिसके विरोध में व्यापारीलामबंद हो गए हैं। व्यापारियों ने फिर मोहलत मांगी है।कई व्यापारियों ने नगर निगम अधिकारियों से कहा किउन्हें खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया जाए।हालांकि अभी तक इस पर कोई सहमति नहीं बनी है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!