नागपुर-: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार 13 जनवरी2025 को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल मे जेड मोड़ टनल(सुरंग)का उद्घाटन किया । यह टनल श्रीनगर लेह राजमार्ग एनएच-1 पर 6•4किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोन मर्ग से जोड़ेगी। श्रीनगर मे बर्फबारी के कारण यह राजमार्ग साल के छह महिने बंद रहता है। टनल के बन जाने से यहां के लोगों को समी मौसम मे आवागमन मे सुविधा मिलेगी। पर्यटकों के साथ साथ देश की सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण है। इससे सेना को भी लद्दाख तक पहुंचने मे भी आसानी होगी। यहां पर इस टनल के बन जाने से बर्फबारी मे भी सेना को विमान के जगह सड़क मार्ग से पहुंचने मे भी आराम रहेगा। यह टनल 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर कारगिल लेह हाइवे प्रोजेक्ट का एक अंग है।
2,501 Less than a minute