fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले की

SP ने किया थाने का औचक निरीक्षणः

अपूर्ण रजिस्टर पर जताई नाराजगी, रात्रि गश्त और पैदल पेट्रोलिंग के निर्देश

सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने रविवार को डुमरियागंज क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्राधिकारी कार्यालय, महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी और थाना डुमरियागंज का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने संतरी ड्यूटी से लेकर मालखाना और सीसीटीएनएस कक्ष तक की बारीक जांच की। उन्होंने थाने के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी गहन समीक्षा की, जिसमें समाधान दिवस रजिस्टर, भूमि-विवाद रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, एससी-एसटी रजिस्टर और मालखाना रजिस्टर शामिल थे। कई रजिस्टरों में अपूर्ण प्रविष्टियां मिलने पर एसपी ने नाराजगी जताई और इन्हें तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए।अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी ने विशेष दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने वाहन चोरी, लूट, नकबजनी और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा। शाम के समय नियमित फुट पेट्रोलिंगऔर रात में पैदल गश्त व पिकेट ड्यूटी को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने पर भी जोर दिया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!