fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले की

जन अभियान परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गयी

सी एम सी छात्रों द्वारा किया गया सूर्य नमस्कार

विदिशा – कुरवाई बिकास खंड मे सी एम सी एल डी पी छात्रों द्वारा सी एम राइज स्कुल मे प्रति रविवार लगने बाली सम्पर्क कक्षा मे स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर छात्रों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया कार्यक्रम का प्रारम्भ बिकास खंड समनबायक सीमा व्यास द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माळ्यार्पण एबं तिलक लगाकर किया गया उपस्थित परामर्श दाताओ ने भी स्वामी विवेकानंद जी को तिलक लगाया एबं पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम शुभराम्भ किया विकास खंड समन बयाकसीमा व्यास जी द्वारा स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को स्वामीजी जी के आदर्शो पर चलकर राष्ट्र निर्माण मे सहभागिता करने की प्रेरणा दी कार्यक्रम झगरिया पंचायत सरपंच तथा परामर्शदाता के रूप मे कार्य कर रहीं बर्षा राजपूत द्वारा युबाओ को अपने जीवन मे स्वामीजी के आदर्शो को अपनाने की बात कही इस अवसर पर सी एम सी एल डी पी के छात्र मुकेश दांगी छाया दांगी भाग्यश्री काले द्वारा भी अपने विचार रखे छात्रों ओर परामर्श दाताओ द्वारा ने मिलकर सूर्य नमस्कार किया इस अवसर पर परामर्शदाताओ मे उजबेन्द्र चौहान पूजा भार्गव कमलेश साहू संदेश अग्रवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कमलेश साहू द्वारा किया गया

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!