
जानकारी के मुताबिक-
बाराबंकी: एल.यू.सी.सी कंपनी जोनल हेड के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर
करोड़ों रुपए जमा कराने के बाद कथित रूप से फरार हुई थी कंपनी
एलयुसीसी कंपनी में अहम भूमिका निभाने वाले दंपति उत्तम व माया का नहीं लगा सुराग
कंपनी जोनल हेड उत्तम व माया के द्वारा अवैध तरीके से ग्रीन बेल्ट पर बनाया गया था मकान
15 दिन पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर.जगत.साईं ने जारी की थी नोटिस
जवाब न मिलने पर तहसील व नगर पालिका संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
बुलडोजर चलाकर ग्रीन बेल्ट में बना अवैध मकान किया गया ध्वस्त
ललितपुर में धोखाधड़ी करने वाली फर्जी चिटफंड कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। LUCC के दो वांछित आरोपियों पंकज अग्रवाल और जितेंद्र सिंह निरंजन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया। समीर अग्रवाल पर 50 हजार का इनाम है।