fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्रमुख खबरें 12 जनवरी 25

➡लखनऊ – पारा पुलिस और क्राइम ब्रांच की बदमाशों संग मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, एक बदमाश फरार, लूट, हत्या व अपहरण जैसी वारदात को देते थे अंजाम, बदमाशों के पास से असलहा और कारतूस बरामद हुआ, घायल बदमाशों को लोकबंधु अस्पताल कराया गया भर्ती , थाना पारा क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेसवे के पास हुई मुठभेड़

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित, सीएम योगी कार्यक्रम में होंगे सम्मलित, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर होगा कार्यक्रम, सुबह 9.30 बजे से लोक भवन सभागार में कार्यक्रम, सीएम योगी आज गोरखपुर जिले के दौरे पर जाएंगे, गोरखपुर महोत्सव में सम्मिलित होंगे सीएम योगी, दोपहर 2 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी

➡कानपुर – गाड़ी के बोनट पर बैठे युवक-युवती ने बनाई रील, बीच गंगा पुल पर गाड़ी रोककर दोनों ने बनाई रील , रील बनाने से गंगा पुल का यातायात हुआ बाधित , दोनों ने खुलेआम यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां , मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, थाना बिठूर क्षेत्र अंतर्गत गंगा पुल की है पूरी घटना

➡कानपुर – पनकी पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, जवाबी फायरिंग में दो बदमाश के पैर में लगी गोली, दोनों बदमाश प्राथमिक उपचार के लिए भेजे गए, जिले के पनकी थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

➡कन्नौज – बाइक का पुलिस बस से टकराने का वीडियो वायरल, ब्रेक फेल होने पर बाइक से पुलिस बस टकराई थी , हादसे में हुई है महिला की मौत, 2 लोग घायल, बस चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का लगाया आरोप, सीओ सदर बोले जांच में नहीं हुई नशे की पुष्टि, सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन मोड़ की है घटना

➡सोनभद्र – जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कैदी फरार, जिला कारागार में युवती के अपहरण के आरोप में था बंद, फरार कैदी पंकज रोशन पुत्र श्याम बिहारी निवासी म्योरपुर है, जिला अस्पताल में इलाज के लिए किया गया था भर्ती, पुलिस नाकाबंदी कर फरार कैदी की खोज में जुटी

➡कन्नौज – बहन से प्रेम प्रसंग के शक में की थी दोस्त की हत्या, दोस्त ने शक होने पर बहाने से बुलाकर की हत्या, 7 जनवरी को मफलर से गला दबाकर की हत्या, हत्या के बाद शव छिपाने के लिये कुयें में फेंका, पुलिस की गिरफ्त में आये हत्यारोपी उपेंद्र ने बतायी सच्चाई, घटना में प्रयुक्त किया गया मफलर भी पुलिस ने किया बरामद, सदर कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर का मामला

➡बहराइच – सड़क पर बाघ की चहलकदमी का वीडियो वायरल, जिले में लगातार जंगली जानवरों की चहलकदमी , तेंदुए के बाद अब सड़क पर घूमता नजर आया बाघ, अचानक राहगीरों के वाहन के आगे आया बाघ, बीच रास्ते में बाघ को देख सहमे कार सवार राहगीर, राहगीरों ने चहलकदमी का वीडियो कैमरे में किया कैद, कतर्नियाघाट के बिछिया सुजौली का बताया जा रहा वीडियो

➡बहराइच – ताबड़तोड़ सड़क हादसों से दहल उठा जनपद, अलग अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, सड़क हादसे में कुल 2 घायल, 1 लखनऊ रिफर, बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली व ई रिक्शा से टकराई, ई रिक्शा सवार की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल, बौंडी थाना क्षेत्र के कादियापुर के पास हुआ हादसा, हरदी के थैलियां गांव निवासी 60 वर्षीय सरला की मौत, नान-पारा हाइवे कर कार व ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, कार सवार खैरीघाट के बरदहा निवासी आदर्श साहू की मौत, कार चालक 22 वर्षीय अभिषेक गुप्ता घायल, लखनऊ रिफर

➡प्रयागराज – बड़ा पंचायती उदासीन अखाड़ा की छावनी प्रवेश, आज कीडगंज क्षेत्र से शुरू होगी पेशवाई, 12 अखाड़ा के साधु संत कर चुके है छावनी प्रवेश, शाही अंदाज से बड़ा उदासीन के संत होंगे शामिल, आज कुंभ मेला क्षेत्र में करेंगे छावनी प्रवेश

➡रायबरेली – रायबरेली जनपद में दंबगों के हौसले बुलंद, बर्थडे पॉटी में शामिल होने गए थे दो युवक, युवको को दंबगों ने जमकर पीटा, दोनों युवकों को पीट पीटकर किया अधमरा, युवकों की हालत गंभीर, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सराय बैरिया खेड़ा का मामला

➡शामली – अवैध रूप से चल रहे दर्जनभर होटलों पर कार्रवाई नहीं, अवैध रूप से संचालित होटल में छात्रा से हुआ था रेप , इंडस्ट्रीज एरिया में आधा दर्शन से ज्यादा अवैध होटल, इन खुले होटलों पर सराय एक्ट का रजिस्ट्रेशन भी नहीं, गांव प्रधान ने डीएम-एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है, कैराना रोड इंडस्ट्रीज एरिया में होटलों का संचालन

➡अलीगढ़ – मजदूरी के बदले टमाटर मांगना गरीब को पड़ा भारी, एक्सीडेंटल लोडर में से दूसरे वाहन में लोड किए थे, टमाटर स्वामी व साथियों ने मजदूरी के बदले पीटा, टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे की घटना

➡अलीगढ़ – छात्र को बदसुलूकी का विरोध करना पड़ा भारी, विरोध करने पर दबंग लड़कों ने छात्र को पीटा, परिजनों के साथ भी लाठी-डंडों से की मारपीट, इंटरमीडिएट छात्र समेत परिवार के चार लोग घायल, पीड़ित परिवार ने पुलिस से की लिखित शिकायत, घटना के बाद आरोपी सभी दबंग लड़के मौके से फरार, देहली गेट थाना इलाके के नगला मेहताब की घटना

➡आगरा – पुलिस चौकी से ट्रक चोरी होने का मामला, दूसरी चाबी लगा ड्राइवर ले जा रहा था ट्रक, सूचना पर पुलिस ने ड्राइवर सहित दो लोगों को था पकड़ा, गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा जेल, अवैध खनन परिवहन के मामले में पकड़ा था ट्रक, कस्टडी में खड़े ट्रक को चोरी करने में मुकदमा हुआ था दर्ज, थाना जगनेर की सरेंधी पुलिस चौकी का मामला

➡दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर खबर, आज कांग्रेस करेगी अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा , युवाओं से जुड़ी बड़ी गारंटी की घोषणा संभव- सूत्र , महिलाओं,स्वास्थ्य बीमा से जुड़ी 2 गारंटी कर चुकी है जारी , कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट करेंगे लॉन्च, आज दोपहर 1 बजे लॉन्च करेंगे तीसरी गारंटी

➡देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन , सम्मेलन में 17 देशों से 60 प्रतिनिधि शामिल होंगे , आज मुख्यमंत्री धामी सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ

अजीत मिश्रा 

9369911888

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!