
अयोध्या में राममंदिर पर हमले की बड़ी साजिश… हरियाणा में गिरफ्तार आतंकी का खुलासा
अयोध्या/फरीदाबाद, 4 मार्च 2025:
यूपी के अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई साजिश रच रही थी। इस साजिश का खुलासा हरियाणा के पलवल में गिरफ्तार अयोध्या के मिल्कीपुर क्षेत्र के रहने वाले संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान (19) से पूछताछ में हुआ है।
यूपी एटीएस भी कर रही है जांच
अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के साथ उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वहां पाली गांव के एक उजाड़ घर से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। इस गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस भी मामले की जांच में जुट गई है। उधर, सोमवार को पुलिस ने अब्दुल रहमान को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
गांव छोड़कर जमात से जुड़ा, फिर आतंकी संगठनों के संपर्क में आया
अब्दुल रहमान के परिजनों के मुताबिक करीब छह महीने पहले वह अयोध्या गया था, जहां कैंट क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी निवासी मौलाना उस्मान हजरत के संपर्क में आया। इसके बाद वह दिल्ली होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचा और वहां जमात से जुड़ा। चार महीने बाद लौटने पर वह आतंकी संगठनों के संपर्क में आ गया। इसके बाद ही दिल्ली जाने की बात कह कर वह घर से निकला और फरीदाबाद पहुंचा था।
शंकर के नाम से रह रहा था अब्दुल रहमान
पुलिस की जांच में सामने आया कि अब्दुल रहमान फरीदाबाद में ‘शंकर’ नाम से रह रहा था। यहां उसे एक हैंडलर ने दो हैंड ग्रेनेड सौंपे थे, जिन्हें लेकर वह अयोध्या जाने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया।
आईएसआईएस-खुरासान से संपर्क, आतंकी प्रशिक्षण की पुष्टि
एटीएस सूत्रों के अनुसार आईएसआई के इशारे पर आतंकी संगठन आईएसआईएस-खुरासान ने रहमान को हमले के लिए प्रशिक्षित किया था। वह लगातार आईएसआईएस-खुरासान के संपर्क में था। अयोध्या में राममंदिर की रेकी कर चुका था।
राममंदिर की रेकी कर आईएसआई को दी थी जानकारी
पूछताछ में अब्दुल रहमान ने स्वीकार किया कि उसने कई बार राममंदिर की रेकी की और इसकी जानकारी आईएसआई से साझा की थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि रहमान के अन्य सहयोगी कहां सक्रिय हैं।