
लालगंज -रायबरेली जिले व लालगंज के एन एच 232 हाइवे पर सवारियों से भरे आटो व डंपर की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में आटो सवार चार सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं जिनका इलाज जिला चिकित्सालय रायबरेली में चल रहा है। एक अन्य गंभीर रूप से घायल सवारी ने भी इलाज के दौरान दम तोड दिया।कुल मिलाकर दुर्घटना में हुई मौतो का आंकड़ा पांच पहुंच गया है। सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ कि लालगंज -रायबरेली हाईवे के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बरस गांव के पास ऐसी दुर्घटना घटी। लालगंज से रायबरेली की ओर जा रहे आटो में दस से अधिक सवारियां थीं।बरस चौराहे के आगे लालगंज की ओर आ रहे डंपर से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व एसपी डॉ यशवीर सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर घायलो का हाल जाना। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।