
बुरहानपुर म.प्र । मध्यप्रदेश के ह्रदय स्थल इंदौर में राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत (भारत) के महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने निमाड़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री रिज़वान अंसारी के साथ संभागायुक्त श्री दीपक सिंह जी से सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर श्री मुलायमवाला ने पूर्व में बुरहानपुर के कलेक्टर रहे और वर्तमान में इंदौर के संभागायुक्त श्री दीपक सिंह को पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।
मुलाकात के दौरान श्री सिंह ने पत्रकारों के योगदान की सराहना की और मीडिया के साथ सहयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “समाज में पत्रकारिता का एक अहम स्थान है, और हमें मिलकर कार्य करना चाहिए ताकि हम अपने प्रदेश की प्रगति में योगदान दे सकें।”
यह मुलाकात इंदौर संभाग में पत्रकारों और प्रशासन के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर पत्रकार मोर्चा के अन्य सदस्यों ने भी अपनी राय रखी और पत्रकारिता के क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर चर्चा की।