सिद्धार्थनगर 

एसडीएम शशांक शेखर राय ने तिलौली और प्रतापपुर स्थित दो अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर हुआ सील

बांसी तहसील में एसडीएम शशांक शेखर राय ने तिलौली और प्रतापपुर स्थित दो अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर हुआ सील

बांसी/सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जिले के बांसी तहसील में एसडीएम शशांक शेखर राय ने तिलौली और प्रतापपुर स्थित दो अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई 5 मार्च 2025 को हुई, जब एसडीएम राय ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठवल/तिलौली के अधीक्षक राजीव रंजन के साथ एक टीम बनाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, तिलौली स्थित आकाश अल्ट्रासाउंड सेंटर और प्रतापपुर में पीसी मेमोरियल मैटरनिटी को अवैध पाया गया। दोनों सेंटरों के संचालक और कर्मचारी मौके से गायब थे, जिसके बाद दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटरों की मशीनें सील कर दी गईं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पीसी मेमोरियल अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को एक बोलेरो गाड़ी से ले जाया जा रहा था, तो अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया और कोतवाली भेज दिया। एसडीएम शशांक शेखर राय ने इस कार्रवाई के बाद कहा, “इन अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसे जांच कर सच साबित किया गया। अवैध रूप से चलाए जा रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अभियान में कोतवाली पुलिस भी उपस्थित थी।

Back to top button
error: Content is protected !!