
मंडला जिले के जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी ने बताया की लोकतंत्र का आधार मूल जानता है वह व्यवस्था जनता के लिए जनता द्वारा और जनता के हित में काम करने का वादा करती है लेकिन जब नेता इस मूल भावना को भूलकर अहंकार और घमंड में डूब जाते हैं तो लोकतंत्र का सपना धूमिल होने लगता है प्रहलाद पटेल जैसे नेताओं की हालिया बयान और व्यवहार इसी अहंकार की ओर इशारा करते हैं उन्होंने जनता को भिखारी कहकर न सिर्फ अपनी संवेदनहीनता दिखाई बल्के लोकतंत्र की मर्यादा को भी फेस पहुंचाई अहंकार रावण से भी बड़ा शत्रु रावण का उदाहरण हमारे सामने है उसके पास विद्या बल और ऐश्वर्या सब कुछ था लेकिन अहंकार ने उसे अंधा बना दिया उसने अपने अहंकार में आकर सीता का हरण किया और अंततः अपने विनाश को आमंत्रित किया आज के नेता भी रावण की तरह अहंकारी हो जाए तो उसका भी अंत कुछ ऐसा ही होगा प्रहलाद पटेल का जनता को भिखारी कहना न सिर्फ उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है बल्के यह भी बताता है कि जनता के प्रति कितना संवेदना शीलता है जनता भिखारी नहीं लोकतंत्र की धुरी है जनता किसी भी लोकतंत्र की रीड होती है वही नेताओं को चुनती है और सत्ता सौंपती है और उनके कामकाज पर नजर रखती है जनता को भिखारी कहना ना सिर्फ उसका अपमान है बल्के लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों की अवहेलना है नेताओं को यह समझना चाहिए कि वह जनता की सेवक है न की उनके मालिक उनके काम है जनता का समस्याओं को सुनना और हल करना न की उन पर अहंकार दिखाना लोकतंत्र को बीजेपी से बचना होगा आज जरूरत है कि हम ऐसे बीजेपी नेताओं को चुनौती दें जो लोकतंत्र की मर्यादा को भूलकर अपने अहंकार में डूब जाते हैं जनता को जागरूक होना होगा बता दे मध्य प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक बयान में कहा था जनता के मांगों को लेकर के उन्हें भिखारी बताया गया था इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी जगह जगह प्रदर्शन कर रही है रैली निकाल रही है आज 8 मार्च को मंडला जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदर्शन कर रैली निकल गया