राम मंदिर अयोध्या

गोरखपुर NH-27 पर भीषण सड़क हादसा एक की मौत 32 घायल

अयोध्या- गोरखपुर NH-27 पर भीषण सड़क हादसा एक की मौत 32 घायल

 अयोध्या में एनएच-27 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। डबल डेकर बस पिलर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 32 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अयोध्या जिले के रुदौली थाना क्षेत्र में गोरखपुर से दिल्ली जा रही बिहार की डबल डेकर बस बेकाबू होकर पिलर से टकराने के बाद पलट गई। यह हादसा अयोध्या के NH- 27 पर रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर पास हुआ। बस पलटने के बाद चीख- पुकार मच गई। इस भयानक हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 19 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह हादसा रात के करीब 2 बजे बजे के आसपास हुआ।

 अयोध्या जिले के रुदौली थाना के भेलसर ओवर ब्रिज के पास अयोध्या- गोरखपुर हाईवे पर पिलर से टकराने के बाद डबल डेकर बस पलट गई। यह बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। बताया जाता है कि चालक को झपकी आने के बाद बस अनियंत्रित होकर पिलर से टकरा गई। इस दौरान बस में सवार गोरखपुर जिले के शाहपुर के रहने वाले अमित शर्मा 28 वर्ष की मौत हो गई है। जबकि बस में सवार 32 लोग घायल हो गए। इनमें 19 लोगों को रुदौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद हर होने पर दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

इनको मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर

हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल हुए जिन लोगों को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उनमें दानबहादुर थापा, कीर्ति, सुनेहल राय. राजेश गौड़, सुहानी, सोनी, प्रमोद चौहान ,रजत तिवारी, बबिता, विपिन चंद्र पांडेय,संध्या,मिथिलेश शुक्ला, व्यास चौहान, गजेंद्र अमित सैनी, नेहा, नितेश विश्वकर्मा तथा तेजेश्वर शामिल हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!