
गाजीपुर सुदर्शन इंटरनेशनल स्कूल डेहमा का आज शुभ उद्घाटन ईश्वर की असीम कृपा से संपन्न हुआ। आज के कार्यक्रम के अध्यक्षता हम सबके अभिभावक जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों का सम्मान ,हजारों की संख्या में लोगों का आशीर्वाद, मिलन और संगीत की दुनिया में गजल गायक बंटी वर्मा का गीत, यह सब कुछ आकर्षण का केंद्र रहा। स्कूल परिवार और प्रबंध समिति के पूज्य माताजी, डॉक्टर सुनील, माया यादव और प्रबंधक इंजीनियर शुभम यादव और उनकी धर्मपत्नी गुड़िया यादव को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस स्कूल को खोलने में सर्वाधिक मेहनत करने वाले प्रिय छोटे भाई कृष्ण यादव को बहुत-बहुत बधाई कि उनकी दिन-रात की मेहनत आज काम आई और आज शुभ उद्घाटन संपन्न हुआ। इसके साथ ही प्रिया करण, संतोष के प्रति मंगल कामनाएं। आज के कार्यक्रम के संचालक प्रिय भाई विश्राम यादव ने अपने वक्तव्य से कार्यक्रम में जान डाला। पत्रकार मित्रों की सराहनीय उपस्थित हम सभी का मनोबल बढ़ाई। मातृ शक्ति के रूप में माता का सहयोग और आशीर्वाद सराहनीय रहा। सुदर्शन इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य जी और उनके सभी शिक्षकों का प्रजेंटेशन प्रस्तुति अति उत्तम रही। अंत में सभी के प्रति शुभकामनाएं मां सरस्वती से और सभी देवी देवताओं से इस सुदर्शन इंटरनेशनल स्कूल की प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं।