A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का हुआ शुभारंभ

 

जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट

सरदारपुर।  बहूउद्देश्य कृषि शाखा सहकारी समिति बरमंडल के खरीदी केंद्र पर मंगलवार को सरकारी खरीदी का श्रीगणेश हुआ। यहां तौल कांटे का विधि-विधान से पूजन किया गया। इसके बाद उपज लेकर आए किसानों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। किसान महिपाल पाटीदार, बरमंडल का स्वागत मार्केटिंग ऑफिसर धार, बैंक प्रबंधक शकील अहमद खान, प्रबंधक अनिल कुमार मारु, बद्रीलाल गोयल ने किया। इस मौके पर सोसायटी के कर्मचारी एवं अन्य किसान उपस्थित थे।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 5 मई तक होगी। जिसके लिए 31 मार्च किसान पंजीयन करा सकते हैं। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए के अलावा किसानों को 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस सरकार देगी।इस बार 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। किसानों को गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी। साथ ही जिन किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वे 31 मार्च तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!