सर्वेश्वरी समूह का निशुल्क मच्छरदानी एवं सामग्री वितरण सम्पन्न हुआ। नरसिंहगढ़:- श्री सर्वेश्वरी समूह,बाबा भगवान राम ट्रस्ट एवं अघोर परिषद ट्रस्ट शाखा नरसिंहगढ़ के तत्वाधान में एक दिवसीय सामग्री वितरण शिविर का आयोजन ग्राम कुंवर कोठरी एवं धुत खेड़ी में किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा, संस्था के सचिव एस पी सिंह सहित प्रयागराज शाखा के सदस्यगण उपस्थित रहें। संस्था के माध्यम से कुंवर कोठरी देवस्थान में 80 मच्छरदानी 1 व्हील चेयर ओर साफ सफाई के लिए उपयुक्त सामग्री वितरित कि गई। इसी क्रम में धुतखेड़ी देवस्थान में भी संस्था के माध्यम से 20 मच्छरदानी सहित 18 उपयोगी बिस्तर एवं साफ सफाई के लिए सामग्री दी गई। शिविर में सर्वप्रथम ग्राम कुंवर कोठरी में परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु एवं परम पूज्य गुरुपद बाबा जी के चित्र पर माल्यपर्ण कर पूजा अर्चना कि गई साथ में आरती भी कि गई। इस अवसर पर विधायक मोहन शर्मा एवं संस्था के सचिव एस पी सिंह द्वारा पूजा अर्चना कर आरती कि गई इसके पश्चात कुंवर कोठरी समिति को सभी सामग्री सौंपी गई। इसी क्रम में विधायक मोहन शर्मा ने कहा कि 1 लाख रूपए कि राशि भी मंदिर समिति को संस्था के माध्यम से विकास कार्यों के लिए घोषणा की इस मौके पर विधायक सहित सर्वेश्वरी समूह प्रयागराज इंदौर ओर नरसिंहगढ़ शाखा के आदित्य सिंह, अनिल गिरी पंडा, मोती दांगी, आशीष मालवीय, अमन चौहान, योगेंद्र करोसिया अंकित टेलर मनीष सिंह सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित रहें।