
सरकारी कामों में अनदेखी, बिना वजह देरी के लिए संपर्क करें : समीर गुप्ता
मानव अधिकार संगठन आफ इंडिया के सिटी सचिव, सत्यरथ ब्यूरो चीफ, डिस्ट्रिक्ट हेड और संपादक नटववडस समीर गुप्ता ने आमजन को अपील करते हुए कहा है कि यदि उन्हें अपने कामकाज प्रति किसी सरकारी विभाग, बैंक, पीएसयू, बिजली विभाग इत्यादि में परेशानी का सामना करना पड़ रहा तो बिना संकोच उनसे संपर्क करें। उनकी सही शिकायत के निवारण हेतु संबंधित उच्च अधिकारियों और सरकार को संस्था द्वारा पत्र लिखकर जिम्मेदार अधिकारी/ कर्मचारी पर कार्रवाई के लिए अनुरोध करते हुए कार्य समय पर करना सुनिश्चित किया जाएगा।
संपर्क ईमेल — samirbrm45@gmail.com