
अष्टप्रहरी हरिनाम संकिर्तन महायज्ञ में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल
श्री राधा कृष्ण माधव समिति टिकरापारा के तत्वाधान में हो रहा आयोजन
तिलक राम पटेल (वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़)।बसना नगर के वार्ड क्रमांक 13 टिकरापारा में लगातार 3 वर्षों से सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए चैतन्य महाप्रभु के अष्टप्रहरी हरिनाम संकिर्तन महायज्ञ का आयोजन श्री राधा कृष्ण माधव समिति टिकरापारा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर वार्ड एवं क्षेत्र की सुख, समृद्धि, विकास और खुशहाली की कामना की। अष्टप्रहरी हरिनाम संकिर्तन आदि अनादि काल से पुर्वजो रीतिरिवाजों से चलता आ रहा है।हरे कृष्ण, हरे राम नाम तन मन को प्रफुल्लित कर देने वाले हरिनाम है। अष्टप्रहरी हरिनाम संकिर्तन महायज्ञ में दर्जनों किर्तन मण्डलीय शामिल हो कर अपनी कला का प्रदर्शन किया
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि सोलह नामों तथा बत्तीस वर्णों से युक्त महामंत्र का कीर्तन ही कलियुग में जीवों के उद्धार का एकमात्र उपाय है। कलियुग में केवल हरिनाम से ही उद्धार हो सकता है। कलियुग में इस महामंत्र का संकीर्तन करने मात्र से प्राणी मुक्ति के अधिकारी बन सकते हैं। कलियुग में भगवान की प्राप्ति का सबसे सरल किंतु प्रबल साधन उनका नाम-जप ही बताया गया है। श्रीमद्भागवत पुराणों का कथन है। यद्यपि कलियुग दोषों का भंडार है तथापि इसमें एक बहुत बडा सद्गुण यह है कि सतयुग में भगवान के ध्यान (तप) द्वारा, त्रेतायुग में यज्ञ-अनुष्ठान के द्वारा, द्वापरयुग में पूजा-अर्चना से जो फल मिलता था, कलियुग में वह पुण्यफल श्रीहरिके नाम-संकीर्तन मात्र से ही प्राप्त हो जाता है
इस अवसर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विधानसभा संयोजक डॉ एनके अग्रवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी एवं जनपद सदस्य प्रकाश सिन्हा, वार्ड पार्षद राकेश डड़सेना, रामचन्द्र अग्रवाल सहित श्री राधा कृष्ण माधव समिति के पदाधिकारी, सदस्य गण एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.