
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी । कमिश्नर सागर संभाग डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत दमोह पहुंचकर पी.जी. गोदाम ग्वारी में आर्दश उपार्जन केन्द्रों का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने इसकी सराहना की। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके उपरांत संभागायुक्त कलेक्ट्रेट सभाकक्ष बोर्ड परीक्षाओं में अपना उत्तरदायित्व निभाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। ई-ऑफिस की शुरूआत की। इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, वनमण्डलाधिकारी ईश्वर जरांडे, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे विशेष रूप से मौजूद थे। राज्य सरकार के निर्देश थे कि 1 अप्रैल से जिलों में ई- ऑफिस शुरू हो जाए तो आज कमिश्नर श्री रावत की उपस्थिति में कलेक्टर श्री कोचर ने ई- ऑफिस की पहली फाइल जिले में अप्रूव़ करके भेजी है। कलेक्टर ने कहा इस तरह से औपचारिक रूप से ई-ऑफिस हमारे यहाँ एक चरणबद्ध रूप से होगा। उसको आज से ही शुरू कर दिया है।कमिश्नर ने दीदी कैफे का भी अवलोकन किया और उन्होंने संतुष्टि ज़ाहिर की और निर्देश दिए कि इसको और बेहतर बनाने के लिए जो उपाय किए जा सकते हैं करें, ताकि समूह की आमदनी अधिक से अधिक बढ़े।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.