
सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होने वाली क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए शिक्षा सत्र शुरू होते ही खेल कूद की प्रतियोगिता कराने हेतु जिला क्रीड़ा समिति की बैठक मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुई।बैठक की अध्यक्षता डा बृजेश सिंह प्रधानाचार्य आर एस एम कॉलेज ने की।बैठक में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता एकल एवं एथलेटिक्स के लिए स्थान एवं प्रतियोगिता के नाम पर विचार विमर्श किया गया।जिला क्रीड़ा सचिव सुनील राव ने बताया कि मंडलीय क्रीड़ा समिति की बैठक 16 अप्रैल को जे डी कार्यालय मिर्जापुर में होने वाली है,इसके पूर्व जनपद की बैठक जनपदीय क्रीड़ा समिति के सदस्य गणों के साथ विचार विमर्श के लिए आयोजित की गई है।बैठक में एकल प्रतियोगिताओं कबड्डी,खोखो,वालीबाल,फुटबॉल,क्रिकेट,तैराकी,कुश्ती,बास्केटबाल आदि को कराने के लिए विद्यालयों का चयन किया गया है।इस मौके पर जिला क्रीड़ा समिति के वरिष्ठ सदस्य डा बृजेश सिंह प्रधानाचार्य आर एस एम इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज,उमाकांत मिश्र प्रधानाचार्य हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया,सुनील राव जिला क्रीड़ा सचिव,शोएब खान खेल कूद बाबू, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के साथ समिति के सदस्य खेल शिक्षक
सोनी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ओबरा,
रोहित यादव राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिनगर,
उमेश चंद यादव राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी उपस्थित रहे।