A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरेहरदोई

विजय उत्सव समारोह में हरदोई पहुंचे सीएम योगी, मुर्शिदाबाद दंगे पर बोले- दंगाइयों का इलाज सिर्फ डंडा, वक्फ संशोधन बिल पर केंद्र को दिया धन्यवाद

विजय उत्सव समारोह में हरदोई पहुंचे सीएम योगी, मुर्शिदाबाद दंगे पर बोले- दंगाइयों का इलाज सिर्फ डंडा, वक्फ संशोधन बिल पर केंद्र को दिया धन्यवाद

रिपोर्ट अंकुल कुमार

हरदोई में अमर सेनानी नरपति सिंह के विजय उत्सव समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने ऐतिहासिक विरासत और विकास योजनाओं पर जोर दिया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों को याद करते हुए हरदोई की धरती को आधुनिक भारत का “तीर्थ स्थल” बताया।

मुख्यमंत्री ने वक्फ संशोधन बिल का ज़िक्र करते हुए स्पष्ट किया कि अब वक्फ की ज़मीनें जनता के कल्याण में इस्तेमाल होंगी। उन्होंने कहा, “अब इन जमीनों पर अस्पताल और स्कूल बनाए जाएंगे। विपक्ष के लोग डर का माहौल बना रहे हैं, वे समाज को भ्रमित कर रहे हैं। हमारी सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।”

हालिया बंगाल के मुर्शिदाबाद दंगे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “इन दंगाइयों का इलाज डंडा है। बंगाल जल रहा है, वहां के अल्पसंख्यक हिंदू पलायन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री उन्हें ‘शांतिदूत’ बता रही हैं। हाईकोर्ट को धन्यवाद, जिसने संज्ञान लेते हुए केंद्रीय बल तैनात करने का आदेश दिया।”

मुख्यमंत्री ने हरदोई के लिए 650 करोड़ की परियोजनाओं का ऐलान करते हुए कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज, टेक्सटाइल पार्क, एक्सप्रेसवे और आधुनिक सुविधाएं बन रही हैं। उन्होंने बताया कि हरदोई में अब तक 1.12 लाख लोगों को आवास, प्रदेश के 10 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड, और लाखों किसानों को सम्मान निधि दी गई है।

समापन में उन्होंने कहा कि “2047 तक भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है। जो हमारे अमर सेनानी भी चाहते थे अब उनका सपना साकार होने जा रहा है।”

Back to top button
error: Content is protected !!