
अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072
ऊंचाहार, रायबरेली। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए एससी-एसटी एसोसिएशन के संयोजन में सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा मूलक गतिविधियां संपन्न हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी से हुई, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद परिसर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्य आयोजन आंबेडकर सभागार में आयोजित किया गया, जहां आसपास के गांवों के जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों को वस्त्र, मच्छरदानी और सोलर लैंप वितरित किए गए। यह कार्यक्रम एससी-एसटी एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित हुआ
इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं प्रचालन) आशुतोष विश्वास, डीसी, सीआईएसएफ अजय त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन रूमा डे शर्मा, विभिन्न विभागों के प्रमुख, यूनियन व एसोसिएशन के अध्यक्षगण, एससी-एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद लोहकरे सहित बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी एवं उनके परिजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सचिव राहुल कन्नौजिया ने किया और उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सायंकाल आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में परियोजना के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों की खूब सराहना मिली। इसके साथ ही आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों और वक्ताओं ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.