
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। पुलिस थाना मोतीनगर पुलिस थाना फरियादी मनोज कुमार पिता स्व.डा. जीवनलाल जैन उम्र 52 साल निवासी सागर सरोज होटल के पास पंतनगर वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाँक 12.04.2025 के रात करीब 11.30 बजे की बात हैं मैं घर पर सो रहा था तभी कुत्ता भौकने एवं चौकीदारो के चिल्लाने की आवाज आयी तो मै बाहर निकला। पूछा क्या हो गया तो चौकीदार मोहन साहू एवं हेमराज पटैल ने बताया कि अपने घर के पीछे रहने वाला चिन्टू अहिरवार वाऊन्ड्री वाल फांद कर किचिन की जाली काट कर अंदर चोरी करने घुस आया था, गैस सिलेंडर लेकर भाग रहा था हम लोग चिल्लाये तो गैस सिलेंडर छोड कर भाग गया हैं चिन्टू अहिरवार चोरी करने के आशय से मेरे घर में घुसा था गैस सिलेंडर ले जा रहा था चौकीदारो के चिल्लाने पर गैस सिलेंडर छोड कर भाग गया था जिसका पीछे चौकीदारों ने किया पर उसको नही पकड पाये की रिपोर्ट पर अपराध धारा 334 (4), 62 भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना में अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये त्वरित कार्यवाही की जाकर आरोपी की तलास पतारसी कर आरोपी चिन्टू उर्फ सौरभ पिता जीवन अहिरवार उम्र 20 साल नि० पंतनगर वार्ड थाना-मोतीनगर जिला सागर (म.प्र.) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया जिसने घटना कारित करना स्वीकार किया। जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।कार्यवाही करने वाले अधिकारी / . निरीजसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर , प्रआर मोहन मुरारी , प्रआर देवेन्द्र कुमार . आर उमाशंकर प्रजापति , आर देवेन्द्र सुमन , आर प्रेम कुमरे शामिल रहे।