
इटवा के शाहपुर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार शाम एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा सांसद जगदंबिका पाल शामिल हुए।
सांसद पाल ने कहा कि बाबा साहेब का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने बताया कि आज भारत की वैश्विक प्रगति का श्रेय बाबा साहेब को जाता है। उनके द्वारा रचित संविधान ने देश को समता और स्वतंत्रता का आधार दिया। अगर ऐसा न होता तो आज भी देश में छुआछूत और ऊंच-नीच का भेदभाव चल रहा होता।
सांसद ने सभी से बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
उनके जीवन आदर्शों को आगे बढ़ाना जरूरी है। सांसद ने भाजपा सरकार की बाबा साहेब से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में राम प्रकाश गौतम, रामपाल गौतम, सूर्य बली, रमेश गौतम, अभय कुमार आजाद, गंगाराम और परमेश्वर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहा। सभी लोगों में उत्साह का माहौल दिखा।