A2Z सभी खबर सभी जिले की

बकायेदारों पर बिजली विभाग ने कसा शिकंजाः

इटवा में 29 कनेक्शन काटे, 1.15 लाख रुपए जुर्मान वसूला

इटवा में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कठौतिया रामनाथ सब स्टेशन की टीम ने मंगलवार को कई गांवों में चेकिंग अभियान चलाया।

टीम ने पोखर भिटवा और नक्थर देवरिया में जांच की। इससे पहले बभनी और बड़हरा विशुनपुर में भी चेकिंग की गई। अभियान के दौरान विभाग ने 29 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए। साथ ही बकाया राशि के रूप में 1.15 लाख रुपये वसूल किए।

अवर अभियंता सिद्धार्थ शंकर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। टीम में लाइनमैन नईम, अनिल, तौफीक, सुलई और मीटर रीडर धनीराम, गुरु मिलन तथा अश्वनी कुमार शामिल थे। टीम ने बिजली मीटरों की जांच की। जिन उपभोक्ताओं पर अधिक बकाया था, उनके कनेक्शन काट दिया l

अवर अभियंता ने बताया कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बकायेदारों को चेतावनी दी है कि वे समय रहते अपना बकाया जमा कर दें। साथ ही यह भी कहा कि जिन लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं, अगर वे बिना बकाया जमा किए दोबारा कनेक्शन जुड़वाएंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!