
हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में,शिक्षा नगरी कोटा में,आलारिपु संस्था जयपुर के
मीना लोक गायक कलाकारों द्वारा, मीना लोक संस्कृति का जबरदस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस भव्य समारोह में खूब भीड़ उमड़ी,
भव्य स्वदेशी मेले में”आलारिपु संस्था” की विशेष प्रस्तुति मैं सभी दर्शकों और आयोजकों ने जोश के साथ कलाकारों का स्वागत किया 🚩
🚩आदिवासी मीणा लोक संस्कृति कार्यक्रम 🚩
संयोजक:- कजोड़मल मीणा,प्रस्तुति नियंत्रक:डॉक्टर अनीता मीणा,प्रचार प्रबंधक:सुनील कुमार जैन और सचिव:सिकंदर चौहान के संयोजन में कलाकार :-सीता राम मीणा,फेलीराम मीणा,पूरण मीणा,नारायण मीणा,मन्नालाल मीणा ,रुघनाथ मीणा ,महादेव मीणा,रामलाल मीणा,रामनारायण मीणा,राजू मीणा,सुनील जैन,कजोड़मल मीणा आदि ने हिंदू नववर्ष आयोजन समिति *सनातन हिन्दू संस्कृति*के नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर सर्व हिंदू समाज के द्वारा कार्यक्रम मैं आदिवासी मीनावाटी पद गायन की दमदार गायन के साथ प्रस्तुति दी 🚩स्वदेशी मेला 28 मार्च 2025 सांय 4 बजे,सेवन वंडर्स पार्क,कोटड़ी,कोटा मैं आयोजित किया गया🚩
संयोजक कजोड़मल मीणा, प्रस्तुति नियंत्रक:डॉक्टर अनीता मीना और सुनील कुमार जैन ने सभी सनातन धर्म प्रेमी बंधुओं का आभार व्यक्त किया🚩