
बलिया। मंगलवार (1 अप्रैल) से बेसिक स्कूलों में नया सत्र शुरू हो गया है। सुबह आठ बजे बच्चे स्कूल पहुंचे। जहां उनका शिक्षकों ने गुलाब के फूलों से स्वागत किया। उसके बाद कक्षाओं में प्रवेश कराया गया। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय नवकागांव,बैरिया में पहले दिन बेसिक स्कूलों के बच्चे सुबह आठ बजे स्कूल पहुंचे। गेट पर पहुंचते ही बच्चों का प्रधानाध्यापक संजीत तिवारी के नेतृत्व में शिक्षकों ने फूलों से स्वागत किया। उसके बाद कक्षा में प्रवेश कराया गया। शिक्षकों ने स्कूलों को रंगोली से सजा रखा था। उसके बाद पहले दिन की बच्चों को पढ़ाई कराई गई।प्रधानाध्यापक संजीत तिवारी ने बताया कि रंगोली फूल माला गुब्बारों से विद्यालय सजाया गया, तथा बच्चों पर पुष्प वर्षा हुई तत्पश्चात् रोली चन्दन लगाकर स्वागत किया गया। प्रथम दिन हलवा खिला गया।
मंगलवार को सत्र के पहले दिन स्कूल जाने को लेकर बच्चों में उत्साह रहा। नई कक्षाओं में बैठकर बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिए। शिक्षकों ने भी बच्चों का स्वागत किया और नए सत्र की शुभकामनाएं दी।