
शमशाबाद स्थित सीरवी समाज मंदिर (बडेर) के तत्वावधान में आयोजित चैत्र नवरात्रि महोत्सव के तहत बुधवार को हवन का आयोजन किया गया। शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुति दी। अवसर पर उपस्थित , सचिव भोलाराम पवार, शिक्षा समिति अध्यक्ष केसाराम काग , हेमाराम काग ,रतन लाल परिहार , महिला मंडल, इंदिरा देवी पंवार, सन्तोष देवी काग, ममता परिहार , सन्तोष देवी काग वं अन्य