
्राम बाग पुलिस की नाक के नीचे सजती है ,शराबियों की महफिल लगी रहती है ्
रामबाग पुल के नीचे दिनदहाड़े खुलेआम सजती है शराबियों की महफिल लगती है।
आगरा— दोस्तों अगर शराबियों की बात की जाए तो सभी सज्जन लोग शराबियों से दूर रहना चाहते हैं चाहे वह दुकानदार हो या फिर रहा चला कोई सज्जन आदमी बेचारा शरीफ आदमी उनसे दूरी बनाने में ही अपनी अकलबंदी समझता है। तो चलिए आपको एक नजर रामबाग पुलिस चौकी के सामने पुल के नीचे का दिखाते हैं जहां शराबी दिन दहाड़े खुलेआम शराब पीते हैं और रामबाग पुलिस की नाक के नीचे शराबियों की महफिल लग जाती है ऊपर दिए गए चित्र में आप देख रहे होंगे किस प्रकार गिलासों में शराब डाली गई है ,और पैक पर पैक लगाए जा रहे है। जब कैमरा चला तो यह सब कुछ केमरे में कैद हो गया बेचारे दुकानदार भी इन नशे वाजो से काफी परेशान रहते हैं। वह चाह कर भी कुछ नहीं बोल सकते, क्योंकि उनका हर रोज वही अपने रोजी-रोटी चलानी है ,कुछ दुकानदारों ने दबी आवाज में बताया अपना नाम न छापने की शर्त पर की पुलिस सब कुछ जानती है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती शराबियों मे पहले भी न जाने कितनी बार इन झगड़ा हो चुका है। लेकिन पुलिस है कि जान पहुंचकर भी अनजान बनी हुई है इतना ही नहीं कुछ ने तो यह भी बताया कि बाहर से आने वाला कोई व्यक्ति अगर उनके चुगल में फस जाए तो समझो उसके रुपए पैसे सभी गायब हो जाते हैं। अब आप ही बताएं कि आखिर इन पर पुलिस क्या कार्रवाई करेगी करेगी या फिर सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा एक तरफ जहां पुलिस सड़क पर खुले मे शराब पीने को लेकर मना करती है तो वही रामबाग पुलिस की नाक के नीचे शराबियों की महफिल सजती है।
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.