
रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार का कहना है कि इसके जरिये वह वक्फ से जुड़ी संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करेंगी। हालांकि, इससे पहले ही विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं लेकिन जनपद में अब तक किसी मुस्लिम व्यक्ति या संगठन की ओर से खुलेआम विरोध करने की कोई योजना या प्रस्तावित गतिविधि सामने नहीं आई है। हालांकि रमजान के आखिरी अलविदा की नमाज के दौरान, कई स्थानों पर इस विधेयक को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी गई थी। कई लोगों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध भी जाहिर किया था। हालांकि विरोध सतह पर नहीं आया।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.