
अतर्रा (बांदा)। पुलिस सुपुर्दगी से ओवरलोड बालू से भरा डपंर चोरी हो गया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर अतर्रा कोतवाली प्रभारी एसओ प्रमोद कुमार त्रिपाठी निलंबित।
अतर्रा सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि बीते 27 मार्च को वह गश्त में थे। नेशनल हाईवे बदौसा रोड स्थित एफसीआई कार्यालय के पास एक बालू से भरा ओवरलोड डंपर को पकड़ा था। उन्होंने फोन पर रात ड्यूटी पर तैनात एसआई काशीनाथ को मौके पर बुलाकर डंपर को सुपुर्द करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पकड़े गए डपंर को अभिरक्षा में लेते हुए मंडी परिसर समिति में खड़ा करा दिया।
ट्रक की चाबी सहित अन्य कागजों सहित थाने में पहुंच कर कार्यालय में सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद कार्यालय के हेड मुंशी ने जब पांच दिन बाद रजिस्टर से मिलान किया गया, तो डंपर मौके से गायब था। जिसके बाद कई तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया। जब यह बात जिले के पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो जिले के पुलिस कप्तान ने कोतवाली प्रभारी एसओ प्रमोद कुमार त्रिपाठी को निलम्बित कर दिया। शुक्रवार को दोपहर एसआई काशीनाथ ने चित्रकूट जिले के भरतकूप के कल्याणपुर गांव निवासी ट्रक मालिक विनीत द्विवेदी व भरतकूप के पहरा गांव के बरुई निवासी ट्रक चालक पप्पू यादव के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वर्जन..बालू से भरे डंपर के गायब होने पर प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने एसओ को निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण में अतर्रा कोतवाली में डंपर मालिक और ड्राइवर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बाइट
प्रवीण कुमार यादव
सीओ अतर्रा
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.