Uncategorizedदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ (राजगढ़) इकलेरा पत्रकार आशिक मंसूरी खास खबर

राजगढ़: अवैध पटाखों भंडारण धरपकड़ अभियान के तहत थाना माचलपुर पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई

राजगढ़ जिले में अवैध पटाखों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस कप्तान के अवैध पटाखों के भंडारण बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश हैं वहीं लगातार अवैध पटाखों जब्ती की कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना माचलपुर की पुलिस टीम ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों जप्त की है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अलोक शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक उमाशंकर मुकाती एवं उनकी टीम तथा नायब तहसीलदार महोदय मय टीम कस्बा माचलपुर में पाटाखों के लायसेंस धारियों को चैक करने हेतु रवाना हुयें थे जहा पर कस्बा माचलपुर में पटाखों के लायसेंसधारियों की दुकानों को चैक कर रहै थे कि विश्वनिय मुखिबर से सुचना मिली कि महेश अग्रवाल अपने आवास कालोनी माचलपुर के गोडाउन पर अवैध रुप से पटाखे रखा है तो मय टीम बल के वार्ड क्रमांक 15 आवास कालोनी माचलपुर महेश अग्रवाल के गोडाउन खोलकर टीम के द्वारा चैक किया गया तो पाया गया जिसमें 06 खाकी रंग के कार्टूनों के बाक्स जिनमें जैकपोट कागज बम , रंग चक्कर 12 शाट , मैजिक बोनाजा , गुडलक बम , रामबाण , बधाई हो बम , बिजली बम , तोता छाप , रस्सी बम , अनार, फुलजड़ी, रोल टिकली, छोटी बड़ी चखरी, सुतली बम, राकेट पैकेटो रखे पायें गये मौके पर सभी फटाखों के छायाचित्र लिये गये अवैध भण्डारण फटाखे कीमती करीब 80 हजार रुपये भण्डारण पाया गया जिसके संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया जो मौके पर पेश न कर सका सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन न करने के कारण व बिना अनुज्ञप्ति लायसेंस के भण्डारण करना पाया गया जो मानव जीवन के लिये संकटापन्न उत्पनन होने से आऱोपी महेश अग्रवाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्र 09 मेन रोड बडा बाजार माचलपुर का कृत्य धारा 285 भादवि , धारा 5, 9B(1)(b) विस्फोटक अधि.1884 का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कार्य. निरी.उमाशंकर मुकाती , सउनि राधेश्याम ठाकुर , आर 766 रविन्द्र जाट , आर 670 मिथुन जाट , आर 1050 सीताराम , आर 723 श्याम पाटीदार, तथा नायब तहसीलदार महोदय की संयुक्तट टीमों का अहम योगदान रहा





 

 

 

 

 

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!