
निर्माणाधीन पुलिस बिल्डिंग की गुणवत्ता पर दे ध्यान: डीआइजी
परिक्षेत्र में 36 पुलिस बिल्डिंगों का चल रहा निर्माण
पुलिस ट्रेनिंग शुरू होने से पहले पूरा करा लें काम
प्रतिसार निरीक्षक समय-समय पर जांचते रहें गुणवत्ता
बस्ती: पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र दिनेश कुमार पी. ने रेंज में चल रहे पुलिस बिल्डिंग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कहा कि बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस की 36 बिल्डिंग निर्माणाधीन चल रही हैं। इनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। हाल ही पुलिस सेवा में भर्ती किए गए रिक्रूट की ट्रेनिंग आरंभ होने से पहले निर्माणाधीन भवन को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए, ताकि प्रशिक्षण के दौरान उनके रहने, खाने व ट्रेनिंग के दौरान किसी प्रकार कीअसुविधा का सामना न करना पड़े। जिन भवनों का निर्माण कार्य विगत कई वर्षों से किसी कारणवश रुका हुआ है उनका का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराने के बाद ही निर्माण काम शुरू कराया जाए। पुनरीक्षित आगणन के कारण रुके हुए निर्माण कार्यों के संबंध मे मुख्यालय स्तर पर प्रभावी पैरवी कर पुनरीक्षित धनराशि स्वीकृत कराकर यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाए। डीआइजी ने सभी प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन भवनो का समय-समय पर भौतिक सत्यापन का फोटो व वीडियो तैयार करते रहें, जिससे उनकी गुणवत्ता बनी रहे। अगली बार जब भी मीटिंग में आए पूरी रिपोर्ट के साथ रहें। समीक्षा में रेंज के तीनों जनपद के प्रतिसार निरीक्षक, प्रधान लिपिक, संबंधित निर्माण इकाई के सहायक व जूनियर इंजीनियर व परिक्षेत्रीय कार्यालय के प्रधान लिपिक उपस्थित रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.