उत्तर प्रदेश

जलवानपुरा को अब मिलेगी जलभराव से निजात!

■ महापौर ने मंडलायुक्त के साथ किया पंप हाउस का लोकार्पण
■ 37.48 करोड़ रुपये की लागत से हुआ जीएसटी का निर्माण!
■ 6800 मीटर की दो लाइन लाइन बिछाई गई!

■ 06 पंप लगाए गए हैं जल निकासी के लिए

अयोध्या: राममंदिर के सामने स्थित जलवानपुरा मोहल्ले में अब जलभराव की समस्या नहीं रह जाएगी। यहां से क्षीरसागर स्थित तालाब से वर्षा जल की निकासी के लिए 37.50 करोड़ रुपये की लागत से जीएसटी का निर्माण कराया गया है। इस पंप हाउस का लोकार्पण गुरुवार को महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने मंडलायुक्त गौरव दयाल के साथ फीता काटकर एवं बटन दबा कर किया।
इस मौके पर महापौर ने कहा कि पंप के चालू होने से जलवानपुरा की वर्षों पुरानी जल भराव की समस्या का निजात पूरी तरह से हो जाएगा। इसका लाभ श्रीरामजन्मभूमि मंदिर, अयोध्या धाम स्टेशन व आसपास के क्षेत्र को भी मिलेगा। उन्होंने वित्त पोषण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी का आभार जताया।
उन्होंने बताया कि आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सहयोग से क्षीरसागर तालाब से रामघाट चौराहा होते हुए सोतिया नाले तक 3200 मीटर लंबी दो पाइप लाइन बिछाई गई है। इसके माध्यम से वर्षा का जल सरयू नदी में प्रवाहित किया जाएगा। कार्यदायी संस्था अयोध्या विकास प्राधिकरण को उन्होंने अवशेष कार्य को जल्द पूरा करा लेने के निर्देश दिए हैं।
मंडलायुक्त ने बताया कि 37.48 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना के तहत छह पंप लगाए गए हैं, जिसमें दो डीजल पंप 254 हॉर्स पावर के हैं, जबकि चार इलेक्ट्रिक पंप 180 हॉर्स पावर के हैं। उन्होंने बताया कि संपवेल (नापदान) की गहराई 6.50 मीटर है। पंप की क्षमता 20 हजार लीटर प्रति मिनट है। उन्होंने बताया कि कैचमेंट एरिया में एक लाख लीटर पानी इकट्ठा किया जा सकेगा, जबकि 4.50 लाख लीटर पानी पाइप लाइन के माध्यम से सोतिया नाले में पहुंचाया जा सकेगा। दोनों पाइप लाइन की क्षमता 14 लाख लीटर पानी भंडारण की है। इस मौके पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार पांडेय, सचिव हेम सिंह, अपर नगर आयुक्त नागेंद्र नाथ, भाजपा नेता रमेश राना, श्रीनिवास शास्त्री आदि मौजूद रहे।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!