A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जिले में सार्थक प्रयास करें, – कलेक्टर श्री सिंह

दुर्घटना के समय एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम का आंकलन करें
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

  आगर मालवा, 09अप्रैल/ जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सभी संबंधित विभाग सार्थक  प्रयास करे, नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करवाए, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने बुधवार को कलेक्टर कक्ष में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए। 
  कलेक्टर ने कहा कि ऐसे स्थान जहां बार-बार सड़क दुर्घटना हो रही है, उसके कारणों का  पता लगाकर उन्हें दूर करे। नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग कर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करे, ऐसे स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनवाकर, वाहनों की गति निर्धारित कर एवं संकेतक बोर्ड लगवा कर सड़क दुर्घटनाओं को काम किया जाए।    कलेक्टर ने कहा कि सड़कों पर जितने भी शार्प टर्न हैं उन्हें ठीक करवाएं,  बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर से आमला तक आवश्यकता वाले स्थान पर स्पीड ब्रेकर बनवाई जाए। बैजनाथ मंदिर तिराहे पर तथा अमला तिराहे पर रेडियम वाले संकेतक लगाये जाए। नेशनल हाईवे पर कृषि विज्ञान केंद्र के आसपास पर्याप्त  प्रकाश की व्यवस्था करे तथा स्पीड ब्रेकर बनवाए। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान एंबुलेंस समय पर पहुंचे, एंबुलेंस रिस्पांस टाइम के आंकलन किया जाए। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को वाहन चालक एवं परिचालक का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया जाए। उन्होंने आरटीओ को वाहनों की फिटनेस एवं अन्य दस्तावेज की जांच करने के निर्देश भी दिए। 

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि छावनी चौराहे पर  खंडेलवाल मॉल के दोनों तरफ पार्किंग व्यवस्था को ठीक किया जाए। छावनी नाके पर नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगवाएं, जिससे अनावश्यक गाड़ियां खड़ी ना हो। कोतवाली के पास बाहर जितनी भी दुकाने और ठेले हाथ गाड़ियां लगी है, उन सबको जल्द से जल्द हटाया जाए। कलेक्टर ने बैठक में पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन की भी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश अधिकारी को दिए। 
 बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्रीमती किरण बडबडे,एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह, अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर सर्वेश यादव, यातायात थाना प्रभारी श्री जगदीश यादव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री जीपी उस्पारिया, राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारी पीके मिश्रा, श्री आशीष शर्मा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Back to top button
error: Content is protected !!