
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 12 अप्रैल 2025 श्री हनुमान जन्मोत्सव की पावन पर्व पर विशाल शोभा यात्रा निकल गई। शोभायात्रा गौरीशंकर मंदिर पुराना गौरेला से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण गांधी चौक, स्टेशन चौक, मंगली बाजार होते हुए भारत माता चौक पहुंची। शोभायात्रा श्री राम दरबार की झांकी, विशाल हनुमान जी, नंदी पर गौरा माता शोभायमान हो रही थी ढोल ताशा और डीजे में पूरा शहर नाचते गाते नजर आया।
जगह-जगह पर विशाल भंडारे का आयोजन भक्त जनों ने किया भक्त जनों में पूजा पाठ का उत्साह देखने को मिला।
भारत माता चौक पर महाआरती, राम स्तुति सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया इस कार्यक्रम में विशाल जन समूह भक्ति भाव से प्रभु का आशीर्वाद लेते नजर आए कार्यक्रम का आयोजन धर्म जागरण, सर्व सनातनी हिंदू समाज का सहयोग रहा साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था में तत्पर पुलिस कर्मी नजर आए।