
रायबरेली -रायबरेली जिला सदर व विभिन्न तहसील क्षेत्रों, नगर पंचायतो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जयंती पर मंदिरों व घरों में सुंदर काण्ड का पाठ व चालीसा पाठ करते हुए हनुमान जी की पूजा, स्तुति कर उनके जन्मदिन को हर्षोल्लास से मनाया गया। लालगंज नगर पंचायत के हनुमान गढ़ी मंदिर में विहिप व बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बनाते हुए आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। विहिप नेता रामगोपाल त्रिपाठी, रूपेश अवस्थी, पंकज पांडेय,नीरज बाजपेई,अजय बाबू पाण्डेय इत्यादि पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी घरों व मंदिरों में सुंदर काण्ड का पाठ कर मालपुआ व लड्डुओं से भोग लगाते हुए प्रसाद वितरण किया गया। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।