
बस्ती जिले के नगर पंचायत बनकटी में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई ।बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी ने किया। इस दौरान नगर पंचायत में होने वाले विभिन्न कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई और तमाम महत्वपूर्ण कामों का प्रस्ताव सदस्यों द्वारा दिया गया, जिसको सर्वसम्मति से पास किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि आज की बैठक में 6.90 करोड़ का बजट पास किया गया है ।जिससे क्षेत्र का तेजी से विकास किया जा सके।
बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पाल ,सभासद बाबूराम चौधरी, नवीन कुमार पाल ,श्रीमती विद्या देवी ,श्रीमती निर्मला देवी, श्रीमती रिंकू, श्रीमती प्रमिला, ऋषि राज मुनि, लवकुश, श्रीमती शबनम बानो, दिनेश कुमार ,श्रीमती सावित्री, कौशल कुमार, श्रीमती मालती देवी, मोहम्मद हफीज, श्याम सुंदर के साथ नगर पंचायत के कर्मचारी गण भी मौजूद रहे।