सबसे हाल की खबरेंसमाचार

बुधवार 16 अप्रैल 25 सुबह की प्रमुख खबरें

➡लखनऊ- यूपी में दिग्गज IPS अफसरों के तबादले , नीलाब्जा चौधरी ADGP सीआईडी बने, अजय कुमार मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज बने, जे रवींद्र गौड गाज़ियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर, दीपक कुमार आगरा के पुलिस कमिश्नर बने, प्रेम कुमार गौतम पुलिस महानिरीक्षक,एटीएस, लखनऊ, शैलेश कुमार पांडे DIG आगरा रेंज बनाए गए, श्लोक कुमार मथुरा के नए SSP बनाए गए, दिनेश कुमार सिंह बाराबंकी से बुलंदशहर के कप्तान बने , सूरज राय बागपत के एसपी बनाए गए, प्रेमचंद सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ बने, अर्पित विजयवर्गीय पुलिस अधीक्षक बाराबंकी बने।

➡लखनऊ- तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सड़क हादसे में बाइक सवार हुआ घायल, आरोपी कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार, थाना ठाकुरगंज के ग्रीन कॉरिडोर की घटना।

➡लखनऊ- अंसल एपीआई कंपनी द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की होगी जांच, टाउनशिप में सरकारी जमीनों पर कब्जा समेत कई फर्जीवाड़े , मंडलायुक्त की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय कमेटी गठित हुई, 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट शासन को मुहैया करानी होगी।

➡कुशीनगर – पासपोर्ट रिन्यूअल के नाम पर घूस मांगने का आरोप, बहरीन कमाने गए व्यक्ति का एक्सपायर हुआ पासपोर्ट, पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए बहरीन से किया ऑनलाइन आवेदन , पुलिस कर्मी पर 10 हजार रुपए मांगने का लगाया आरोप, युवक के विरोध का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , मामले पर एसपी ने नेबुआ नौरंगिया थाने से मांगी रिपोर्ट।

➡सहारनपुर- गंगोह में फायरिंग कर दहशत फ़ैलाने का मामला , थाना गंगोह पुलिस ने हत्या के प्रयास में केस दर्ज किया, मुकदमे में वांछित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , फैसल व उमैर निवासी ग्राम हाजीपुर थाना गंगोह गिरफ्तार, कब्जे से 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस और 2 बाइक बरामद , अभियुक्तों को ग्राम धलापडा के पास से किया गिरफ्तार।

➡सुल्तानपुर- पिता और भाई की हत्या करने वाले ने किया सुसाइड, घर के अंदर SO के सामने अजय यादव ने किया सुसाइड, आरोपी ने तमंचे से कनपटी पर गोली मार ली , अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, पुलिस ने एनकाउंटर किया है- ग्रामीण , पूरा गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया है, मौके से 9 एमएम और 32 एमएम के 2 खोखे मिले, कूरेभार थाना क्षेत्र के सहरी गांव का है मामला।

➡गाजियाबाद- बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का विरोध रंग लाया , ग़ाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा हटाए गये , पुलिस के खिलाफ फटे कपड़े पहनकर विरोध कर रहे थे विधायक, कलश यात्रा में पुलिस से भिड़ंत में विधायक का कुर्ता फटा था, महीनेभर से नंगे पैर और फटे कपड़े में रहकर कर रहे थे विरोध।

➡सहारनपुर- विद्यार्थियों की कम हाजिरी पर 14 प्रधानाचार्यों पर गाज, ऐसे सभी प्रधानाचार्यों का रोका गया है वेतन, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कम हो रहे थे बच्चे, बच्चों की उपस्थिति लगातार कम होने के चलते एक्शन, विभाग द्वारा कई बार निर्देश देने के बावजूद सुधार नहीं हुआ।

➡रायबरेली- 40 वर्षीय अधेड़ ने आत्महत्या का किया प्रयास, संदिग्ध परिस्थितियों में खाया जहरीला पदार्थ , जहरीला पदार्थ खाने से युवक की हालत बिगड़ी, गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, सरेनी थाना क्षेत्र के चंद्रपाल पुर गांव का निवासी है विकास।

➡आगरा – सड़क हादसे में घायल वृद्ध की मौत , बाह निवासी वृद्ध किसान की फिरोजाबाद में मौत , पुत्र और भाई गम्भीर घायल, अस्पताल में उपचार जारी, बेटी के लिए रिश्ता तय करने गया था परिवार, बाह के एमन पुरा गांव निवासी था वृद्ध किसान। 

➡मेरठ – हादसे में घायल रिटायर्ड सूबेदार मेजर की मौत, MRI के लिए अस्पताल जाते वक्त हुआ हादसा, विजेन्द्र पाल सिसौदिया सेना के रिटायर अफसर थे, कंकरखेड़ा के न्यू सैनिक बिहार का है मामला।

➡मेरठ- कूड़ा गाड़ी के ड्राइवर को गोली मारने का मामला, आरोपी बीजेपी पार्षद रविन्द्र पर 4 गंभीर केस है, जानलेवा हमला, दंगा भड़काने का आरोपी है पार्षद, गोली कांड में भी रविन्द्र के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज, नगर निगम डिपो में घुसकर पार्षद ने मारी थी गोली।

➡इटावा- ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी थी जोरदार टक्कर, ट्रैक्टर सवार दो लोगों की हालत गम्भीर, गुस्साई भीड़ ने ट्रक को पलटाया, वीडियो वायरल, फायर सर्विस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, घायल को निकाला, दमकल कर्मियों ने अपने वाहन से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के मुलायम नगर का है मामला।

➡बहराइच- खाना बनाते वक्त झोपड़ी में लगी भीषण आग, चपेट में आए 5 साल के मासूम और मवेशी की मौत, रिसिया के मल्लापुर की निवासी थी 5 वर्षीय राजूअली, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खाना बनाते वक्त अचानक भड़की थी आग, थाना रिसिया इलाके के मल्लापुर गांव का मामला।

➡मेरठ- ज्वाइंट डेवलेपमेंट कमिश्नर के घर में घुसे दो बदमाश, कमिश्नर की पत्नी को गन पॉइंट पर लेकर बाथरूम में बंद किया, लूट के इरादे से घुसे दोनों बदमाशो से कमिश्नर की पत्नी भिड़ी, बेटे ने शोर सुन खुद को कमरे में बंदकर पुलिस को फोन किया, पुलिस के आने से पहले लूट में असफल दोनों बदमाश भागे, कोरियर डिलीवरी के बहाने घर में घुसे थे दोनों बदमाश, CCTV में क़ैद दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस, मेडिकल थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी तक्षशिला का मामला।

➡रायबरेली- कुछ ही वर्ष पूर्व बना ओवर ब्रिज हुआ जर्जर, ओवर ब्रिज से टूट कर गिरा मलबा, दिखने लगी सरिया, मलबा गिरने से राहगीर बाल बाल बचे, आवागमन रुका, स्थानीय पुलिस ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को दी सूचना, PWD अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल, बछरावां थाना क्षेत्र के बछरावां-लालगंज ओवर ब्रिज का मामला।

➡मेरठ- घुड़चढ़ी में चाकू से गोदकर हत्या का मामला, हत्या का आरोपी दूल्हे का पिता गिरफ्तार हुआ, अश्लील डांस रोकने के विरोध में की गयी हत्या, अन्य हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश, मुंडाली के बढ़ला कैथवाड़ा गांव में हुई थी हत्या।

➡मेरठ – दौराला थाने के संरक्षण में होटल में जुआघर का मामला, किसान यूनियन पथिक का मुख्य आरोपी के पक्ष में प्रदर्शन, एसएसपी आफिस पर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया, मुख्य आरोपी अंकित मोतला को केस से निकालने की मांग, बीजेपी नेता के इशारे पर कई संगठनों से लामबंदी जारी, तमाम दबिशों के बाद भी अंकित मोतला की गिरफ्तारी नही, दौराला के दादरी में नेशनल हाईवे पर होटल में था जुआघर।

➡मेरठ – लोहियानगर में बाइकर्स गैंग की फायरिंग का मामला, पुलिस ने 5 नामजद समेत 10 के पर दर्ज किया मुकदमा, रविवार को जामिया रेजिडेंसी में की गयी थी फायरिंग, ताबड़तोड़ फायरिंग से कॉलोनी निवासियों में दहशत, अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है पुलिस।

➡फ़िरोज़ाबाद- बीजेपी के पार्षद आज करायेंगे अपना मुंडन , नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर विरोध, आधा दर्जन पार्षद अधिकारियों के खिलाफ लामबंद, अधिकारियों की मनमानी को लेकर पार्षदों में रोष , शिकायती पत्र पर नहीं होती सुनवाई- पार्षद

➡देहरादून- बिना मानकों को पूरा किए नहीं खुलेंगे मदरसे , मामले पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स का बयान, धामी सरकार मानक के मुताबिक क़र रही काम- शम्स, जो गलत है उसको ठीक करना प्रदेश सरकार का दायित्व- शम्स

➡देहरादून- चार धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से होगी शुरू, चार धाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तैयारी से जुटी, मुख्यमंत्री यात्रा को लेकर लगातार मॉनीटरिंग कर रहे, गढ़वाल मंडल विकास निगम भी पूरी तैयारी से जुटा।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!