उत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने वाली खाकी जानकार भी अंजान

 प्रतापगढ़

शहर में धड़ल्ले से चल रहा सेक्स रैकेट, खाकी अंजान

शहर की गलियों में सेक्स रैकेट का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। 

अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने वाली खाकी जानकार भी अंजान है।

 सेक्स के इस गोरखधंधे में बेरोजगार युवतियों को धकेला जा रहा है। 

उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर धंधेबाज उनके जिस्म की कीमत लगा रहे है। महज हजार से 500 में बोली लग रही है। 

आखिर बदनामी के इस दलदल से युवतियों को कैसे बाहर निकाला जा सकेगा, यह खाकी के लिए एक अबूझ पहली बनकर रह गया है। 

हालांकि करीब एक माह पहले कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर सदर बाजार के करीब छापेमारी की लेकिन चील जैसे निगाह रखने वाले धंधेबाज पुलिस के चंगुल से बच निकला। खाकी को खाली हाथ बैरंग लौटना पड़ा। यह मामला शहर के एक कोने की है। ऐसे ही कई इलाकों में जिस्म की खरीद फरोख्त हर दिन हो रहा है। चर्चा है कि पुलिस के एक अधिकारी का ड्राइवर भी अपना हिस्सा मांगने वहां तक पहुंच गया। 

अब सवाल यह है कि आखिर कब तक जिस्म के खरीद फरोख्त का धंधा गुलज़ार रहेगा। कब तक महिलाओं को कमाई का जरिया बनाया जाएगा। जिस देश की बेटियां अंतरिक्ष तक पहुंचकर आधी आबादी के लिए प्रेरणा बनी है। दंगल में पटखनी देने वाली बेटियां गोल्ड मेडल जीतकर देश का सिर ऊंचा कर रही है। उस देश के एक जिले में इस तरह का अपराध न्यायसंगत नहीं है।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!