
अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072
सलोन/नसीराबाद, रायबरेली। पुलिस के नाम पर कालिख पोतने वाले एक घूसखोर दरोगा को लखनऊ जोन की एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
राय बरेली जिले की सलोन कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक बाबू खां गुरुवार को ख्वाजा पुर गांव में घूस की रकम लेने गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिशाल अहमद निवासी ग्राम पकसरावां के विरुद्ध कोतवाली सलोन में मारपीट का मुकदमा दर्ज था।विवेचना के बाद उस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका था किन्तु दरोगा गुंडा एक्ट में फंसाने की धमकी देकर मिशाल से दस हजार रुपए ऐंठना चाहता था। इससे पहले भी उसने मिशाल अहमद से 36000 रुपए रिश्वत ले रखी थी। परेशान मिशाल ने एंटी करप्शन टीम को प्रकरण की जानकारी दी।
गुरुवार को दोपहर में दरोगा बाबू खां ने ख्वाजा पुर तिराहे पर जैसे ही रिश्वत की रकम हाथ में ली, पहले से ही सतर्क निरीक्षक नूरुल हुदा खान के नेतृत्व में एंटीकरप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते दबोच लिया। और इसकी जानकारी जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मिशाल अहमद की तहरीर पर डीह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम उसे अपने साथ ले गई है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.